निकिता हत्याकांड मामले में कोर्ट में हुई अहम सुनवाई, बराबर के दोषी माने गए तीनों आरोप

punjabkesari.in Tuesday, Nov 24, 2020 - 06:17 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी): निकिता हत्याकांड मामले में सोमवार को कोर्ट में अहम सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान तीनों आरोपियों को बराबर का दोषी मानते हुए फास्टट्रैक कोर्ट में मामला चलाया जाना सुनिश्चित किया गया।

वहीं एक आरोपी अजरू के वकील ने कोर्ट में दाखिल चार्जशीट से नाम निकालने की मांग को अदालत ने खारिज कर दिया है। व आरोपी पक्ष की री-इन्वेस्टिगेशन की मांग भी खारिज हुई है। 1 दिसंबर से शुरू होगी मामले में गवाही।

वहीं 2018 में अपहरण के मामले में भी अदालत में सुनवाई हुई। इस दौरान मुख्य आरोपी तौसीफ को एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया। अब एसआईटी अपहरण के दौरान प्रयुक्त गाड़ी बरामद करने और मौके की निशानदेही करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static