एकता की निशानी: राव नरेंद्र सिंह और भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मुलाकात, कल ही दोनों को मिली जिम्मेदारी

punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 12:07 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी):  हरियाणा कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मुलाकात की है। इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने एक दूसरे को नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी और हाई कमान का धन्यवाद किया।

 गौर रह कि राव नरेंद्र सिंह को हाल ही में हरियाणा कांग्रेस का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि भूपेंद्र सिंह हुड्डा को विधानसभा में नेता विपक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। दोनों नेताओं की मुलाकात को पार्टी में एकता और सामंजस्य की निशानी के रूप में देखा जा रहा है।

 
राव नरेंद्र सिंह की नियुक्ति के बाद पार्टी में कुछ नेताओं की नाराजगी सामने आई थी, लेकिन हुड्डा से मुलाकात के बाद यह साफ हो गया है कि पार्टी में नई शुरुआत करने की कोशिश की जा रही है। दोनों नेता मिलकर पार्टी को मजबूत करने की दिशा में काम करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static