महाकुंभ जाने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर, चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेंन... देखिए डिटेल

punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2025 - 03:04 PM (IST)

अंबाला(अमन): प्रयागराज महाकुंभ के लिए जाने वाले यात्रियों के लिए अंबाला रेलवे मंडल द्वारा बड़ी सौगात दी जा रही है। अंबाला रेलवे मंडल द्वारा । महाकुंभ के अवसर पर अंबाला रेलवे मंडल द्वारा तीन स्थानों से प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेंन चलाई जा रही है। पहला स्टेशन बठिंडा है जहां से प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेंस चलाई जा रही है जो पूरा पंजाब का क्षेत्र कवर करता है।  दूसरा अंबनदौरा से प्रयागराज के लिए  जो हिमाचल और चंडीगढ़ का क्षेत्र कवर करता है और तीसरी अमृतसर से प्रयागराज के लिए स्पैशल गाड़ियां चलाई जा रही है।

 अंबाला मंडल सीनियर डीसीएम ने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि इसके कुल आठ पेयर चलेंगे।  इसके लिए रिजर्व सर्विसिस रखी गई है वहीं अनरिजर्व सर्विसिस भी है। उन्होंने बताया कि इसके लिए रेलवे ने लगभग 15 , 20 दिन पहले ही अनाउंसमेंट कर दिया है ताकि यात्री अपनी यात्रा को प्लान कर सकें। इसके इलावा भी रेलवे द्वारा प्रयागराज के लिए ट्रेंस चल रही है।

उन्होंने बताया कि अभी तक देखा गया है कि यात्री इससे काफी लाभ ले रहे है और जो भीड़ है उसको भी हम कंट्रोल करने में कामयाब हुए है।  इसके लिए जो बड़े स्टेशन है वहां पर अनाउंसमेंट की जा रही है और जहां पर में यू हेल्प डेस्क बनाए गए है वहां पर स्टाफ को भी ट्रेनिंग दी जा रही है ताकि वो यात्रियों को इसकी पूरी जानकारी दे सकें।

वहीं यात्रियों की सुरक्षा को लेकर भी रेलवे प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए है जिसमें GRP , RPF और लोकल पुलिस तैनात की गई है। अभी तक हमारे पास ऐसी कोई ऐसी शिकायत नहीं आई है कि बेड एलिमेंट की एक्टिविटी बड़ी हो । उन्होंने बताया कि अगर कोई ऐसी शिकायत आती है तो उसको GRP और RPF देख लेती है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static