Youtubers के लिए अहम खबर, जान लें ये नई गाइडलाइन...नहीं तो होगी दिक्कत
punjabkesari.in Tuesday, Nov 26, 2024 - 02:36 PM (IST)
कैथल(जयपाल रसूलपुर): हरियाणा सरकार जल्द ही युटयुबरों को लेकर एक नई गाइडलाइन जारी करने जा रही है। पहले विधानसभा सत्र के दौरान पुंडरी विधायक सतपाल जंभ ने सोशल मीडिया के यूट्यूबरों को ब्लैकमेल बात उन पर अंकुश लगाने की मांग रखी थी। उन्होंने कहा था कि सोशल मीडिया के कुछ पत्रकार गलत खबरें चलाने का डर दिखा कर ब्लैकमेल करते हैं।
उनके पास न तो खबरें चलाने का कोई अधिकार है और न ही उनका कोई क्राइटेरिया है। इसीलिए सरकार को उनके लिए कोई पॉलिसी या गाइडलाइन बनानी चाहिए। इसको लेकर अब विधानसभा कार्यायल द्वारा पुंडरी विधायक सतपाल जांबा को पत्र लिख उनके द्वारा उठाएंगे विषय से संबंधित गाइडलाइन बनाने के लिए सुझाव मांगे हैं।
बातचीत के दौरान सतपाल जांबा ने बताया कि उनके पास विधानसभा से एक पत्र आया है जिसमें कहा गया है कि आपने जो सत्र के दौरान मांग रखी थी, उसमें कोई त्रुटियां या अन्य सुझाव हो तो वह पुनः शुद्धिकरण सहित लिखकर भेज विधानसभा को भेजें। उन्होंने कहा कि वह यह नहीं कहते कि सभी ब्लैकमेल है परंतु ज्यादातर ऐसे लोग हैं जो गलत तरीके से बात करते हैं, जिनके पास कोई डिग्री नहीं है इसलिए वह चाहते हैं कि यह हमारे संविधान का चौथा पिलर है इसलिए मीडिया को साफ सुथरा होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि वह कहीं यूट्यूब पैरों से पूछते हैं कि उनकी क्वालिफिकेशन क्या है ? तो कोई कहता है वह आठवीं फेल है तो कोई कहता है दसवीं फेल है, वह चाहते हैं कि पत्रकारिता में डिग्री होल्डर में पढ़े लिखे लोग आए जिससे इस प्रोफेशन में निखार आये ऐसी उनकी सोच है। सतपाल जंभ ने कहा कि गाइडलाइन के लिए वह वकीलों से सलाह ले रहे हैं इसके साथ ही सीनियर जर्नलिस्ट से भी इसके बारे में डिस्कस करेंगे। उनका मानना है कि कम से कम मास्टर डिग्री सोशल मीडिया के पत्रकारों की होनी चाहिए।