घर में घुसकर नाबालिग को बनाया था हवस का शिकार, अब कोर्ट ने गर्भवती करने वाले दोषी को सुनाई कठोर सज़ा
punjabkesari.in Tuesday, Aug 05, 2025 - 08:22 PM (IST)

अम्बाला : अंबाला जिले में अपने से 20 साल छोटी नाबालिग से दुष्कर्म करने और पीड़िता के मां बनने के मामले में दोषी को कोर्ट ने कड़ी सजा सुनाई है। पोक्सो विशेष कोर्ट ने 20 साल कठोर कैद की सजा सुनाई है। वहीं दोषी पर 20 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया गया है। एडीजे मनपाल रमावत की कोर्ट ने आरोपी रवि कुमार को 2 अगस्त को दोषी करार दिया था। दोषी ने कम सजा की अपील की थी। लेकिन गंभीर अपराध की वजह से आरोपी को कठोर सजा मिली है।
सरकारी वकील ने कोर्ट में दलील देते हुए कहा कि दोषी को नाबालिग की उम्र पता होने के बावजूद भी यह अपराध को अंजाम दिया गया। जिस वजह से पीड़िता गर्भवती हो गई और उसे बच्चे को जन्म देना पड़ा। बता दें कि यह मामला 26 अगस्त 2022 को दर्ज हुआ था। पीड़िता ने बताया था कि आरोपी उसका पहचान का ही है। आरोपी ने 2021 में उसके घर आकर जबरदस्ती उसके साथ दुष्कर्म किया। जिस वजह से वह गर्भवती हो गई।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)