फतेहाबाद में चोरी के इरादे से घर में घुसा व्यक्ति, मालिक ने मचाया शोर तो हुआ फरार
punjabkesari.in Wednesday, Mar 01, 2023 - 10:35 AM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : फतेहाबाद जिले के ठाकर बस्ती इलाके में एक चोर द्वारा घर में घुसकर चोरी का प्रयास का मामला सामने आया है। मकान मालिक के द्वारा जब शोर मचाया गया तो चोर मकान से निकल कर भाग गया।
यह घटना मंगलवार रात की है। इसके बाद ठाकर बस्ती निवासी शंकरलाल ने पुलिस को भी मामले की सूचना दे दी है। शंकरलाल ने बताया कि अज्ञात चोर उनके मकान में घुसा, जिसके बाद उन्हें शक हुआ तो उन्होंने आस पड़ोस के लोगों को इकट्ठा किया। इसी दौरान वह चोर मकान से निकल कर भाग गया। चोर सीसीटीवी में भागते हुए नजर आया। गौरतलब है कि फतेहाबाद में लगातार चोरी और छीना झपटी की घटनाएं बढ़ रही हैं इसके चलते जनता परेशान है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)