हरियाणा में तांत्रिक की बात मान युवक ने लाखों गवाएं, मामला जान होगी हैरानी

punjabkesari.in Friday, Feb 28, 2025 - 01:55 PM (IST)

पिहोवा: विदेश जाने की चाह में तांत्रिक की बात मानकर एक युवक लाखों रुपये गवां बैठा। अब मामला पुलिस तक पहुंच चुका है, जिसके बाद पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है। युवक कनाडा जाना चाहता था, जिसके लिए वह तांत्रिक से उपाय करवाने जाता था। तांत्रिक ने दो लाख रुपये लेकर गांव भूसली जिला करनाल की एक युवती के साथ संपर्क करवा शादी का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी को अंजाम दे दिया। 
 

पुलिस को दी शिकायत में इस्हाक गांव निवासी गुरमुख ने आरोप लगाते हुए बताया कि वह विदेश जाना चाहता था। इसके लिए उसने तांत्रिक के बहकावे में आकर उसकी जानकार युवती से शादी करा उसे विदेश भेज दिया ताकि वह उसे भी कनाडा बुला ले। इस सारी प्रक्रिया में उसके 35 लाख रुपये खर्च हुए। युवती ने विदेश जाने के बाद उससे संपर्क तोड़ दिया। अब युवती के परिजन व तांत्रिक भी उससे संपर्क नहीं होने की बात कह रहे हैं। प्रार्थी ने युवती व युवती के परिजनों के साथ तांत्रिक पर सोची-समझी साजिश के तहत धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static