Holiday: शिक्षा विभाग ने हरियाली तीज को लेकर जारी किए आदेश, अब स्कूलों में इस दिन रहेगी छुट्टी
punjabkesari.in Friday, Aug 02, 2024 - 03:30 PM (IST)
चंडीगढ़ः हरियाणा में हरियाली तीज का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस बार हरियाणा सरकार द्वारा 7 अगस्त को जींद में राज्य स्तरीय तीज महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। वहीं शिक्षा विभाग ने स्कूलों में छुट्टी को लेकर नया आदेश जारी किया है। 6 अगस्त को होने वाला स्थानीय अवकाश अब 7 अगस्त (बुधवार) को रहेगा।
क्यों मनाई जाती है तीज
परंपराओं के अनुसार, हरियाली तीज का पर्व बेटी के मायके में ही मनाया जाता है। इस दिन जब पिता या भाई बेटी के ससुराल सिंधारा लेकर जाते हैं, तो वापस आते समय बेटी को भी मायके लेकर आते हैं। मायके जाकर वह अपनी सहेलियों के साथ खूब मस्ती करती है। यह परंपरा आज भी कायम है। इसके पीछे एक बेहद रोचक कहानी भी छिपी हुई है।