अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवानों ने दिखाया दम, सबको 15 किलो घी

punjabkesari.in Monday, Mar 04, 2019 - 09:24 PM (IST)

झज्जर (प्रवीण धनखड़): झज्जर के बाग जवाहरा स्टेडियम में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में देश के कई कोने से आए पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया। इस मौके पर पहलवान योगेश्वर दत्त ने शिरकत की, सोनीपत मौसम खत्री ने जॉर्जिया के पहलवान जॉर्जियन को हरा कर कुश्ती मैच जीता, जिसकी इनामी राशि दो लाख रूपय थी। बता दें यहां पहली बार दंगल के अंतरराष्ट्रीय मेले का शानदार ढंग से आगाज हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने इस आयोजन में शामिल होने वाले हर पहलवाल को 15-15 किलो घी देने की घोषणा की।

PunjabKesari, f

वहीं धनखड़ ने ने कांग्रेस से पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के उस वार पर पलटवार किया है, जिसमें हुड्डा ने झज्जर में ही कहा था कि हरियाणा भाजपा सरकार का कोई एक काम ही बता दो। धनखड़ ने कहा कि सरकार के एक बड़े काम में तो खुद हुडा के बेटे शामिल हुए थे। उनका इशारा एम्स 2 के उद्घाटन की ओर था। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा लोगों के सामने अब यह तो कह नहीं सकते कि भाजपा सरकार में एक समान विकास हुआ है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static