जींद में गली में सो रहे व्यक्ति की ईंट मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Thursday, Mar 16, 2023 - 03:05 PM (IST)

जींद : जींद में सफीदों क्षेत्र के गांव सिवानामाल में गली में सो रहे व्यक्ति की सिर में ईंट मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। सुबह परिजनों ने देखा तो 48 वर्षीय राधेश्याम का शव चारपाई पर पड़ा हुआ था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हत्या में प्रयोग की गई ईंट भी बरामद कर ली गई है।
जानकारी के मुताबिक मृतक राधेश्याम कई दिनों से अपने घर के बाहर गली में सो रहा था जबकि अन्य परिजन घर के अंदर सोते थे। वह बुधवार रात को भी अपने घर के बाहर सोया था। रात को किसी ने उसके सिर में ईंट मारकर उसकी हत्या कर दी। परिजनों ने बताया कि बुधवार रात राधेश्याम की किसी के साथ झगड़ा है। परिजन उसी व्यक्ति पर हत्या का अंदेशा जता रहे है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)