ट्रैफिक पुलिस हुई सख्त: कैथल में जनवरी माह में यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 3337 वाहनों के काटे चालान

punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2025 - 08:21 AM (IST)

कैथल : जिला कैथल में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर एस.पी. राजेश कालिया के निर्देशानुसार कड़ी निगरानी की जा रही है। ट्रैफिक एस.एच.ओ. एस.आई. राज कुमार की अगुवाई में ट्रैफिक पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाकर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान काटे जा रहे हैं। इसके साथ ही आमजन को यातायात नियमों का पालन करने बारे जागरूक किया जा रहा है। बुलेट बाइक से पटाखे की आवाज निकालकर क्षेत्र में दहशत पैदा करने वाले तथा मॉडिफाइड साइलैंसर युक्त बुलेट पर विशेष तौर पर पैनी नजर रखी जा रही है। जनवरी माह दौरान ऐसी 110 बुलेट बाइकों के चालान किए गए हैं।

जनवरी माह के दौरान ट्रैफिक पुलिस यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों से काफी सख्ती से पेश आई। गत माह के दौरान यातायात पुलिस द्वारा 101 वाहन इम्पाऊंड करने सहित कुल 3337 चालान किए गए तथा चालकों से 27,06,500 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। पुलिस द्वारा मुख्य रूप से वाहन पर बिना नंबर प्लेट के 357, लाइन चेंज के 75, बिना हैल्मेट के 266, ओवर स्पीड के 208, राॅन्ग साइड के 871, बिना सीट बैल्ट के 349, शराब पीकर ड्राइविंग के 4, मोबाइल प्रयोग के 5, ब्लैक फिल्म के 12 तथा अंडरएज के 7 चालान किए गए हैं।

एस.पी. राजेश कालिया ने कहा कि आमजन वाहन चलाते समय यातायात नियमों के प्रति लापरवाही बरतते हैं, जिसकी वजह से हम खुद सहित दूसरों के जीवन को खतरे में डालते हैं। पुलिस का उद्देश्य चालान काटने का नहीं है, बल्कि आमजन की जिंदगी बचाना है। सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं में होने वाले जान-माल के नुक्सान को कम करने के लिए पुलिस कटिबद्ध है। ऐसे में आमजन समाज के एक जिम्मेदार व समझदार नागरिक होने के नाते यातायात नियमों का पालन करें।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static