महेंद्रगढ़ में लीपापोती कर बनाई गई सड़क पर उड़ती धूल से लोग परेशान, कोई भी अधिकारी नहीं ले रहा सुध

punjabkesari.in Monday, Aug 07, 2023 - 08:46 PM (IST)

महेद्रगढ़(प्रदीप बालरोडिया): शहर में प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री के जन संवाद के दौरान लीपापोती कर बनाई सड़क पर उड़ती धूल लोगों के लिए  मुसीबत बन रही है। धूल से लोग केवल परेशान ही नहीं है,बल्कि बीमारियों की चपेट में भी आ रहे हैं। स्थानीय लोगों का है कि कोई भी प्रशासनिक अधिकारी इसका सुध नहीं ले रहा है।  

बता दें कि मुख्यमंत्री के जन संवाद के दौरान महेंद्रगढ़ से रेवाड़ी सड़क हालत के कनीना कस्बे में टूटी सड़क की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रशासन ने जल्दबाजी में मिट्टी और रोडे डालकर गड्ढों को भरने का काम तो किया, लेकिन अब यही मिट्टी यहां के दुकानदारों के लिए मुसीबत बन गई है। स्टेट हाईवे से आए दिन गुजरने वाले हजारों वाहनों के कारण दिन भर आंधी चलने जैसा माहौल बना रहता है। इस कारण यहां के दुकानदार काफी परेशान है। दुकानदारों का कहना है कि धूल के कारण उनका कारोबार प्रभावित हो रहा है तो वही दूसरी तरफ लगातार आंखों और सांस की समस्याएं भी उन्हें हो रही है।

उनका कहना है कि प्रशासन ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए रातो रात मिट्टी और रोडे डालकर गड्ढों को भरने का काम किया, लेकिन अब इस पर पानी का कोई छिड़काव नहीं करने के कारण दिनभर धूल उड़ती है, जिससे उन्हें भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वहीं अटेली की पूर्व विधायक एवं पूर्व सीपीएस अनीता यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान सड़क पर डाली मिट्टी लोगों के लिए समस्या बन रही है। उन्होंने कहा कि यहां के अधिकारी किसी की नहीं सुनते यहां तक कि मुख्यमंत्री की भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने इस सड़क का तुरंत निर्माण करने की मांग करते हुए कहा कि इस पर रोज लोग धूल खाने को मजबूर हैं। आए दिन लोगों को आंखों की समस्याएं हो रही है और प्रशासन को इस पर तुरंत काम शुरू करना चाहिए। 

                 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static