पानीपत में सैंटर संचालिका का रास्ता रोक की मारपीट, जान से मारने की धमकी देकर फरार हुए बाइक सवार युवक
punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2024 - 08:20 AM (IST)
समालखा : गांव मनाना के अड्डे पर बाइक सवार 3 युवकों द्वारा एक कोचिंग सैंटर की संचालिका का रास्ता रोकने, मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। घटना में घायल संचालिका को उपचार के लिए समालखा के सरकारी अस्पताल से पानीपत रैफर किया गया जहां परिजनों ने उसे उपचार के लिए पानीपत के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पीड़िता ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की।
गांव मनाना निवासी नेहा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने समालखा में कोचिंग सैंटर खोला हुआ है। 13 दिसम्बर को शाम करीब 6 बजे वह समालखा से अपने गांव मनाना के अड्डे पर पहुंची तो इसी दौरान उसके सामने बाइक पर सवार 3 युवक आए और उसकी स्कूटी के सामने बाइक अड़ाकर रास्ता रोक लिया और तीनों युवक बाइक से नीचे उतरे जिन्होंने हाथ में लिए हुए डंडों से मारपीट की व जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। इस संबंध में समालखा थाना प्रभारी कैलाश चंद ने बताया कि शिकायत के आधार पर काली व 2 अन्य युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)