Panipat: बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे क्रिमिनल, पिस्तौल भी कर रखी थी लोड, पुलिस ने दबोचा तो हुआ बड़ा खुलासा
punjabkesari.in Saturday, Aug 23, 2025 - 08:12 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत में पुलिस ने अपराध की बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के दौरान आरोपियों के कब्जे से एक देसी पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद हुई है।
जानकारी के अनुसार, एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा के नेतृत्व में टीम शुक्रवार रात हथवाला गांव के आटा मोड़ पर मौजूद थी। इसी दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार दो युवक अवैध हथियारों के साथ किसी आपराधिक वारदात की योजना बना रहे हैं। पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी की। थोड़ी देर बाद बाइक पर सवार दोनों युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया लेकिन वे तेज रफ्तार में भागने लगे और असंतुलित होकर गिर पड़े। पुलिस ने मौके पर ही दोनों को काबू कर लिया गया।
किराये पर रह रहे थे आरोपी
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान गांव सौंधापुर निवासी प्रमोद और मुजफ्फरनगर (यूपी) के गांव मिढकाली निवासी पिंकेश उर्फ राजा के रूप में हुई है, जो फिलहाल पानीपत के आजाद नगर में किराये पर रह रहा था। तलाशी के दौरान प्रमोद की जेब से एक देसी पिस्तौल और पिंकेश से दो कारतूस मिले। जांच में हथियार लोडेड पाया गया।
व्यापारी के अपहरण
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने 12 अगस्त को मॉडल टाउन क्षेत्र में एक व्यापारी के अपहरण का प्रयास किया था, ताकि फिरौती वसूली जा सके। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)