विनेश फोगाट की ''लड़ाई'' में पीछे हटा भारतीय ओलंपिक संघ, पीटी ऊषा ने जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए कही बड़ी बात
punjabkesari.in Monday, Aug 12, 2024 - 03:42 PM (IST)
हरियाणा डेस्कः पेरिस ओलंपिक से डिस्क्वालीफिकेश मामले में एक तरफ विनेश फोगाट को खेल पंचाट (Court of Arbitration for Sport) से तारीख पर तारीख मिल रही है, वहीं दूसरी तरफ अब मामले से इंडियन ओलंपिक संघ भी पल्ला झाड़ता नजर आ रहा है। हरियाणा की बेटी विनेश फोगाट को न्याय के लिए अभी इंतजार और लंबा खिंच सकता है।
IOA ने विनेश से झाड़ा पल्ला
दरअसल इंडियन ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्षा पीटी उषा ने विनेश मामले से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि वेट मैनेजमेंट खिलाडियों एवं कोच की जिम्मेदारी होती है। न कि इंडियन ओलंपिक संघ द्वारा नियुक्त डॉक्टर व उसकी टीम की। डॉ. उषा ने कहा कि पेरिस ओलंपिक 2024 में प्रत्येक भारतीय एथलीट के पास उसकी स्वयं की कोच व फिजियो की टीम है। आईओए के अनुसार, ये टीमें कई वर्षों से एथलीटों के साथ काम कर रही हैं।
सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर ने उठाई आवाज
वहीं बता दें कि विनेश के डिस्क्वालीफिकेशन के बाद से ही लगातार उनके पक्ष में खेल की दुनिया संबंध रखने वाले कई दिग्गज आवाज उठा रहे हैं। भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली ने पहलवान विनेश फोगाट को अपना समर्थन देते हुए कहा कि वह पैरिस ओलिम्पिक में 50 कि.ग्रा. फ्रीस्टाइल फाइनल में जगह बनाने के बाद कम-से-कम रजत पदक की हकदार हैं।
गांगुली ने कहा, 'मैं सटीक नियम नहीं जानता, लेकिन मैं समझता हूं कि जब वह फाइनल में पहुंची तो उसने ठीक से क्वालीफाई किया होगा। जब आपने फाइनल में जगह बना ली तब आप स्वर्ण या रजत पदक ही जीतते है। उसे गलत तरीके से अयोग्य घोषित किया गया था या नहीं, मुझे नहीं पता, लेकिन वह कम-से-कम रजत पदक की हकदार है।"
इससे पूर्व सचिन तेंदुलकर ने कहा था कि ये अंपायर कॉल का समय है। विनेश फोगाट को कम से कम सिल्वर मेडल मिलना चाहिए। वो उसकी हकदार हैं।
CAS कल सुनाएगा फैसला
विनेश फोगाट ने पेरिस ओलिंपिक में 50kg भार वर्ग में हिस्सा लिया था। जापान की ओलिंपिक चैंपियन समेत एक दिन में 3 पहलवानों को हराने के बाद वह सेमीफाइनल में पहुंची थी। हालांकि फाइनल वाले दिन की सुबह उनका 100 ग्राम वजन ज्यादा आया। जिसके बाद उन्हें अयोग्य करार दे दिया गया। जिसके बाद विनेश फोगाट ने CAS में अपील कर सिल्वर मेडल की डिमांड की है। इस मामले में सुनवाई पूरी हो चुकी है। खेल पंचाट ने कल रात 9 बजे मामले में अपना फैसला दे सकता है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)