Good News: हरियाणा के इस जिले में Drone से होगी डिलीवरी, इतने मिनट में मिलेगा सामान
punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2025 - 09:05 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_09_04_568036172drone.jpg)
गुरुग्राम : गुरुग्रामवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। स्काई एयर नाम की कपंनी ने शहर वासियों को जाम की समस्या से निजात दिलवाने का बीड़ा उठाया है। कंपनी ने रोजमर्रा के सामान की डिलीवरी के लिए ड्रोन का सहारा लिया है।
बता दें कि मेडिकल हब, आईटी और इंडस्ट्रियल हब के रूप में उभरे गुरुग्राम की सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव अत्यधिक होता जा रहा है, जिसके चलते सड़कों पर जाम अब आम हो गया है। शहरवासियों को जब रोजमर्रा के सामान को खरीदने के लिए बाहर जाना पड़ता है। ऐसे में स्काई एयर नामक कंपनी ने लोगों को जाम से निजात दिलवाने और रोजमर्रा का सामान उनके घर और सोसायटी में पहुंचाने का बीड़ा उठाया है।
7 मिनट में होगी सामान की डिलीवरी
कंपनी सामान को ड्रोन की मदद से सोसायटी में पहुंचा रही है। इससे लोगों को जाम के झाम से तो निजात मिलेगी ही साथ ही घर बैठे रोजमर्रा का सामान भी मिल जाएगा। 7 मिनट में डिलीवरी कर उन्होंने लोगों के दिल में जगह बनाई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)