टक्कर मारने के बाद 100 मीटर तक डिलीवरी बॉय को घसीटता ले गया वाहन
punjabkesari.in Thursday, Jan 08, 2026 - 07:57 PM (IST)
गुड़गांव,(ब्यूरो): गुड़गांव में हिट एंड रन के केस लगातार बढ़ रहे हैं। ताजा मामला खेड़कीदौला थाना एरिया का है जहां बाइक से डिलीवरी देने जा रहे एक डिलीवरी बॉय को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद डिलीवरी बॉय बाइक सहित गाड़ी में फंस गया जिसे करीब 100 मीटर तक वाहन ने घसीटा। घटना में डिलीवरी बॉय की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
पुलिस के मुताबिक, फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश) निवासी नीलेश कुमार (27) पिछले दो वर्षों से ऑनलाइन खाना उपलब्ध कराने वाली कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम करता था। वह सेक्टर-36ए में दोस्त के साथ किराये के कमरे में रहता था। नीलेश कुमार बुधवार की रात 10.45 बजे पर बाइक पर सवार होकर खाना डिलीवरी करके वापस आ रहा था तो अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि टक्कर लगने के बाद बाइक वाहन में फंस गई थी और करीब 100 मीटर पर उक्त अज्ञात वाहन बाइक को घसीटते हुए ले गया। जिसके निशान घटनास्थल पर मिले हैं। पुलिस ने हादसे के बाद कंपनी वालों को सूचना दी थी। मृतक के भाई सुधीर ने बताया कि नीलेश कुमार 20 दिन पहले ही घर से लौटा था।
जांच अधिकारी सुरेंद्र ने बताया कि बृहस्पतिवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से बाइक को टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। अज्ञात वाहन की पहचान होते ही उसके चालक को गिरफ्तार करके आगामी कार्रवाई की जाएगी।