हरियाणा की इस University में सप्ताह में सिर्फ 5 दिन होगी पढ़ाई, इस वजह से बदला गया नियम
punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 03:40 PM (IST)

कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी (KUK) के संस्थानों व विभागों में अब सप्ताह में 6 की बजाय 5 दिन ही क्लास लगेंगी। इसे लेकर केयू प्रशासन ने सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी है। गौरतलब है कि कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के शिक्षक पिछले लंबे समय से गैर शिक्षक कर्मचारियों की तर्ज पर 5 दिवसीय कार्य सप्ताह करने की मांग उठा रहे थे।
यूनिवर्सिटी में अब तक शिक्षकों के लिए जहां 6 दिन का कार्य सप्ताह था। वहीं कर्मचारियों के लिए 5 दिवसीय कार्य सप्ताह लागू है। इसे लेकर कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की कार्यकारिणी परिषद में प्रस्ताव पास हुआ था। वहीं, KU में दाखिला प्रक्रिया 1 जुलाई से 21 जुलाई 2025 तक चलेगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)