रेवाड़ी और गुरुग्राम में इस बड़े ग्रुप पर Income Tax की Raid, 35 घंटे से चल रही जांच
punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 07:14 PM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : हरियाणा के रेवाड़ी और गुरुग्राम जिलों में आयकर टैक्स विभाग ने GLS ग्रुप की कंपनियों पर बड़ी कार्रवाई शुरू की है। यह छापेमारी पिछले 35 घंटे से अधिक समय से लगातार जारी है। विभाग की दिल्ली, गुरुग्राम और चंडीगढ़ जोन की टीमें इस पूरे ऑपरेशन में शामिल हैं और रिकॉर्ड खंगालने में जुटी हुई हैं।
सूत्रों के अनुसार, GLS ग्रुप का कारोबार भारत सहित 10 देशों में फैला हुआ है, जिसमें पैकेजिंग, केमिकल, इंफ्रास्ट्रक्चर और इंडस्ट्रियल फिल्म जैसे सेक्टर शामिल हैं। ग्रुप का वार्षिक टर्नओवर लगभग 2 हजार करोड़ रुपये से अधिक बताया जा रहा है। छापेमारी 3 वरिष्ठ IRS अधिकारियों की निगरानी में हो रही है, जिसमें 100 से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं।
बिलासपुर कार्यालयों में तलाशी जारी
रेवाड़ी में रेवाड़ी-रोहतक हाईवे स्थित नांगलिया रणमोख और गुरावड़ा की यूनिट्स GLS की एल्युमिनियम, पॉलिफिल्म और एलोपेक में दस्तावेजों की जांच चल रही है। इसके साथ ही बावल और गुरुग्राम के बिलासपुर स्थित कार्यालयों में भी तलाशी जारी है।
टैक्स रिकॉर्ड की चल रही जांच
आयकर विभाग कंपनियों के वित्तीय लेन-देन, बैलेंस शीट और टैक्स रिकॉर्ड की गहन पड़ताल कर रहा है। हालांकि, अभी तक विभाग या कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। जांच पूरी होने के बाद ही कार्रवाई के नतीजे सामने आएंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)