बढ़ सकती हैं कुलदीप बिश्नोई की मुश्किलें, ED कर सकता है बड़ी कार्रवाई

punjabkesari.in Friday, Jul 26, 2019 - 02:22 PM (IST)

हिसार: हरियाणा के भूतपूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र और हिसार के आदमपुर क्षेत्र के मौजूदा विधायक कुलदीप विश्नोई की मुश्किलें जल्द ही बढ़ने वाली है। 4 दिन से उनके घर पर इंकम टैक्स की रेड जारी है वहीं इस बीच वरिष्ठ सूत्रों के मुताबिक ई.डी विभाग जल्द ही कुलदीप विश्नोई के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सकता है। उनके घर से मिले लेनदेन से जुडे कई दस्तावेज भी संदेह के घेरे में है और उनकी कई बेनामी सम्पत्ति भी अब औपचारिक तौर पर  ED के राडार पर आने वाले हैं ।

इनकम टैक्स ने सर्च ऑपरेशन की सारी डिटेल्स ई.डी के साथ साझी की है। बता दें कि इनकम टैक्स की टीम करीब 60 घंटों से ज्यादा देर तक कि है विश्नोई और उसके कई लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन कर रही है । कुलदीप विश्नोई के आवास से कई अन्य राजनीतिक नेताओं से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जनाकारी भी मिली है।

इनकम टैक्स के सूत्रों के मुताबिक ED से मिले कई महत्वपूर्ण जानकारी और दस्तावेजों के आधार पर ही मामला दर्ज करने की कार्रवाई हो सकती है। इनकम टैक्स विभाग के अधिकारिों को पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान हुए करोड़ो रूपये के संदिग्ध लेनदेन का ब्यौरा भी मिला है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static