बारिश से बढ़ी ठिठुरन, घरों में दुबके रहे लोग, प्रदूषण स्तर में हुआ सुधार

punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2020 - 10:15 AM (IST)

अम्बाला शहर (मुकेश) : बुधवार को भी बरसात जारी रही। जिससे ठंडक बढ़ गई। अधिकतम तापमान में सामान्य से 5 डिग्री की गिरावट रही। अधिकतम तापमान 12.9 डिग्री सैल्सियस और न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया। सोमवार से रुक-रुककर हो रही बूंदाबांदी के चलते दिन के समय लोग जरूरी काम से ही घरों से बाहर निकले। बाजारों में ग्राहकी भी कमजोर रही। बारिश से प्रदूषण स्तर में सुधार रहा। 

कृषि वैज्ञानिकों ने इस बारिश और ठंड को गेहूं की फसल के लाभदायक बताया है। किसान संजय सराओ का कहना है कि बरसात से गेहूं की फसल को लाभ है जो बीमारियां फसल में आई हुई हैं, वे खत्म हो जाएगी। मंगलवार की तरह बुधवार को भी सुबह से ही बूंदाबांदी होती रही। शाम को बूंदाबांदी रुकी। दिन भर बादल छाए रहे। एयर क्वालिटी इंडैक्स 77 तक रहा। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर यात्री सर्दी से ठिठुरते नजर आए। दिनभर बूंदाबांदी के होने के कारण लोगों को तमाम तरह की परेशानियां से जूझना पड़ा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static