3 घरों के बुझे चिराग: NH-44 पर भीषण हादसा, स्कूटी ट्राले से टकराई...दिल्ली के 3 दोस्तों की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Jan 06, 2026 - 08:28 AM (IST)

सोनीपत: राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर गांव नांगल खुर्द फ्लाईओवर के ऊपर सोमवार शाम दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में दिल्ली के 3 युवकों की जान चली गई। तीनों दोस्त स्कूटी पर सवार थे जो आगे चल रहे एक ट्राला में जा भिड़े। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

जानकारी अनुसार दिल्ली के कृष्णा विहार निवासी मयंक, दीपक और तुषार सोमवार शाम दिल्ली की ओर से मुरथल की तरफ जा रहे थे। जैसे ही वे नांगल खुर्द फ्लाईओवर पर पहुंचे तो उनकी स्कूटी अचानक आगे चल रहे ट्राले से टकरा गई। टक्कर के बाद स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और तीनों युवक गंभीर घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। हादसे के बाद हाईवे पर अफरा तफरी मच गई। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो मयंक और दीपक की मौत हो चुकी थी जबकि तुषार गंभीर घायल था। उसे तुरंत मुरथल रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज दौरान उसकी भी मौत हो गई।

हादसे के कारण एन.एच.-44 पर करीब आधे घंटे तक यातायात बाधित रहा। रहा। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल भिजवाया। काफी मशक्कत के बाद मृतकों की पहचान हो सकी। मुरथल थाना पुलिस ने बताया कि तीनों शवों का मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। हादसे में जान गंवाने वाले मयंक के पिता विजय शर्मा दिल्ली में कारोबारी हैं। मयंक परिवार का इकलौता बेटा था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static