जेल में बढ़ी सख्ती, इस कारण से चलाया गया सर्च ऑपरेशन

punjabkesari.in Wednesday, Mar 23, 2022 - 03:57 PM (IST)

सिरसा(सतनाम): जिला जेल में लगातार मोबाइल व सिम मिलने की घटनाएं सामने आने के बाद आज जिला पुलिस व जेल स्टाफ द्वारा संयुक्त सर्च ऑप्रेशन चलाया गया। सुबह जिला पुलिस के 55 जवान डीएसपी आर्यन चौधरी के नेतृत्व में जिला कारागार पहुंचे।

इनमें महिला कर्मी भी मौजूद थी। जेल स्टाफ के 25 सदस्यों को साथ लेकर जेल में चप्पे-चप्पे की जांच की गई है। सर्च आप्रेशन का नेतृत्व डीएसपी आर्यन चौधरी व जेल अधीक्षक शेर सिंह ने किया। सर्च आप्रेशन के दौरान जेल परिसर से कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली।

इसके बाद पुलिस टीम वापिस लौट गई। गौरतलब है कि सोमवार को जिला कारागार से सिम बरामद हुआ था। इस संबंध में हुडा चौकी में मामला भी दर्ज किया गया था।

डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि आज दो घंटे तक जिला कारागार में सर्च ऑप्रेशन चलाया गया। जिला कारागार के चप्पे-चप्पे की जांच की गई। महिला बैरक की जांच के लिए पुलिस कर्मी भी साथ ही। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस के कुल 55 जवानों व जिला कारागार के 25 जवानों ने संयुक्त आप्रेशन चलाया।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Recommended News

Related News

static