बड़ी खबर: निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय ने की कांग्रेस के इन 2 विधायकों के वोट रद्द करने की शिकायत
punjabkesari.in Friday, Jun 10, 2022 - 04:13 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): बीजेपी उम्मीदवार कृष्ण लाल पंवार और जेजेपी के साथ ही निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा के एजेंट्स ने चुनाव आयोग को कांग्रेस के दो विधायकों बी बी बत्रा और किरण चौधरी के वोट रद्द करने के लिए शिकायत दर्ज करवाई गई।
शिकायत में कहा गया है कि इन दोनों विधायकों ने नियम के हिसाब से अपने मतदान से पहले बैलट पेपर को कांग्रेस के अधिकृत चुनावी एजेंट को दिखाने की बजाय अन्य लोगों को भी दिखाया। इस वजह से नियम के हिसाब से इनके वोट रद्द किए जाने चाहिए और जब तक इस मामले में चुनाव आयोग कोई फैसला नहीं लेता हरियाणा की दोनों राज्यसभा सीटों को लेकर नतीजों को होल्ड किया जाए।