देश की पहली "इलेक्ट्रिक ट्रेलर ट्रैक्टर फ्लीट" इस शहर में कल होगी शुरू, नितिन गडकरी होंगे चीफ गेस्ट
punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 05:21 PM (IST)

गन्नौर : हरित परिवहन को प्रोत्साहन देने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए देश की पहली इलेक्ट्रिक ट्रेलर ट्रैक्टर फ्लीट का शुभारंभ 8 अक्टूबर को गन्नौर स्थित दिल्ली इनलैंड कंटेनर टर्मिनल (DICT), पांची गुजरान में किया जाएगा। इस ऐतिहासिक पहल में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
DICT उत्तर भारत का पहला टर्मिनल बनने जा रहा है जो इस अत्याधुनिक तकनीक को अपनाएगा। यहां न केवल इलेक्ट्रिक ट्रेलर संचालित होंगे, बल्कि बैटरी स्वैपिंग स्टेशन की सुविधा भी उपलब्ध होगी, जिससे ट्रकों की बैटरी वहीं बदली जा सकेगी। यह पहल लॉजिस्टिक उद्योग में प्रदूषण घटाने के साथ-साथ परिवहन लागत और दक्षता में सुधार लाने में मदद करेगी।
शून्य उत्सर्जन होगा
विशेषज्ञों का मानना है कि इलेक्ट्रिक ट्रेलर परिवहन क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाएंगे। इंजीनियर अनिल के अनुसार, ये ट्रेलर निर्माण सामग्री, मशीनरी और औद्योगिक उपकरणों की ढुलाई के लिए एक पर्यावरण-अनुकूल और किफायती विकल्प साबित होंगे, क्योंकि इनके इंजन शून्य उत्सर्जन (Zero Emission) सुनिश्चित करते हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)