भारतीय सेना है ताकतवर, पाकिस्तान बिल्ली:रामदास

punjabkesari.in Tuesday, Jun 06, 2017 - 08:58 AM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज):केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दिया जाना चाहिए। अगर युद्ध हुआ तो क्रिकेट की तरह ही पाकिस्तान को हराएंगे। उन्होंने भारतीय सेना की तारीफ करते हुए कहा कि भारतीय सेना ताकतवर है और पाकिस्तान बिल्ली है। अठावले ने जाट आरक्षण का भी समर्थन किया और कहा कि अंतर्जातीय विवाह के जरिए दलित उत्पीडऩ की घटनाओं पर रोक लगाई जा सकती है। केंद्रीय मंत्री सोमवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान की दोस्ती होनी चाहिए, क्योंकि पाकिस्तान के लोग भी अपने ही हैं। पहले वह भारत का ही हिस्सा था। जाट आरक्षण के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जाट समाज को भी आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए।  इस सम्बंध में उन्होंने सी.एम. मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की है। सी.एम. ने भी जाट आरक्षण पर सहमति जताई है। 
PunjabKesari
उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा दलित उत्पीड़न के मामले 
उन्होंने आंकड़े प्रस्तुत करते हुए बताया कि फिलहाल देश भर में हर साल करीब 45 हजार दलित उत्पीड़न की घटनाएं होती हैं और उनमें उत्तर प्रदेश का नाम सबसे ऊपर है। उत्तर प्रदेश में हर साल करीब 8 हजार दलित उत्पीड़न की घटनाएं होती हैं और उसके बाद बिहार और राजस्थान का नाम आता है। अगर दलित उत्पीड़न की घटनाओं पर रोक लगानी है तो अंतर्जातीय विवाह को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। अंतर्जातीय विवाह के लिए केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय अढ़ाई लाख रुपए की राशि भी देता है। राष्ट्रपति के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि एन.सी.पी. के अध्यक्ष शरद पंवार का नाम फिलहाल विपक्ष के उम्मीदवार के तौर पर सामने आ रहा है लेकिन अगर शरद पंवार एन.डी.ए. में आते हैं तो राष्ट्रपति पद के लिए उनके नाम पर विचार किया जा सकता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static