Train Ticket Booking Online: 1 अक्टूबर से टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव, रिजर्वेशन करते समय रखें इन बातों का ध्यान
punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 03:17 PM (IST)

डेस्क: अगर आप छठ या दिवाली जैसे त्योहारों में ट्रेन से सफर करने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव किया है, जिसके तहत IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है।
1 अक्टूबर 2025 से रिजर्वेशन खुलने के बाद पहले 15 मिनट तक केवल वही यात्री ऑनलाइन टिकट बुक कर पाएंगे जिनका आधार वेरिफिकेशन हो चुका होगा। यह नियम IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप दोनों पर लागू होगा। फिलहाल, वर्तमान में यह प्रतिबंध केवल तत्काल टिकट बुकिंग पर लागू है। भारतीय रेलवे का मकसद टिकट बुकिंग प्रणाली के दुरुपयोग को रोकना और असली यात्रियों को प्राथमिकता देना है।
रेलवे ने बताया है कि अब आरक्षित सामान्य टिकट की बुकिंग भी रिजर्वेशन खुलने के पहले 15 मिनट तक केवल आधार वेरिफिकेशन वाले यूजर्स के लिए उपलब्ध होगी। यह सुविधा IRCTC वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर ही मिलेगी। इसका सीधा असर उन यात्रियों पर पड़ेगा जो तत्काल टिकट बुक करने की कोशिश करते हैं।
इसके अलावा, एसी क्लास की बुकिंग सुबह 10:00 बजे से 10:30 बजे तक और नॉन-एसी क्लास की बुकिंग 11:00 बजे से 11:30 बजे तक होगी। इससे आम यात्रियों के लिए टिकट मिलने के मौके बढ़ेंगे। रेलवे ने स्पष्ट किया है कि स्टेशन पर जनरल टिकट (सामान्य टिकट) खरीदने के लिए अब भी किसी पहचान पत्र की जरूरत नहीं होगी। यात्री बिना किसी परेशानी के स्टेशन पर टिकट खिड़की से खरीद सकते हैं।
ट्रेन टिकट बुक करते समय ध्यान रखें:-
- जनरल टिकट के लिए भी IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक करना जरूरी होगा।
- तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार लिंकिंग और OTP वेरिफिकेशन अनिवार्य है।
- त्योहारों के समय भीड़ ज्यादा होती है, इसलिए यह नियम फर्जी बुकिंग रोकने और असली यात्रियों को प्राथमिकता देने में मदद करेगा।
- अगली बार जब आप ट्रेन का टिकट बुक करें, तो इन नियमों का ध्यान रखें ताकि आपका सफर बिना किसी बाधा के हो सके।