लंबी दूरी की ट्रेनों में किराया बढ़ा, अंबाला रेल मंडल बोला- अब आधार लिंक मोबाइल से ही मिलेगी टिकट

punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 05:55 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : रेलवे ने लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बढ़े हुए किराए की दरों को 1 जुलाई यानी आज से लागू कर दिया है। हालांकि, लोकल ट्रेनों और मासिक सीजन टिकट (MST) धारकों को इस बदलाव से राहत दी गई है। बढ़ी हुई दरें केवल मेल, एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों पर लागू होंगी। अंबाला रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक (SR. DCM) नवीन कुमार ने बताया कि अब केवल उन्हीं यात्रियों को टिकट मिलेगा जिनके मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होंगे। आम यात्रियों की बात करें तो उनका कहना हैं कि रेलवे के इस बदलाव से यात्रियों को फायदा होगा क्योंकि अब वे खुद टिकट ले सकेंगे।

क्या-क्या बदलाव हुए हैं?

 रेल मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार, 500 किलोमीटर से अधिक दूरी की यात्रा पर ही बढ़ा हुआ किराया लागू किया गया है। साधारण टिकट और मासिक पास (MST) पर कोई असर नहीं पड़ा है। 500 किमी से ऊपर की यात्रा पर किराये में ₹5 से ₹15 तक की वृद्धि की गई है। पहले से बुक रिजर्व टिकट पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा, वे पुरानी दरों पर ही मान्य रहेंगे।

यात्रियों की प्रतिक्रिया

आम यात्रियों का कहना है कि रेलवे का यह कदम स्वागत योग्य है। उनका मानना है कि किराये में यह वृद्धि मामूली है और इसे वहन किया जा सकता है। इसके अलावा अब यात्री स्वयं टिकट बुक कर सकते हैं, जिससे एजेंटों पर निर्भरता कम होगी और टिकट वितरण की पारदर्शिता बढ़ेगी। एक यात्री ने कहा, "पहले एजेंसी या दलाल तत्काल टिकटें बुक कर लेते थे, जिससे हमें टिकट मिलना मुश्किल हो जाता था। अब आधार लिंक मोबाइल से बुकिंग संभव होगी तो सही यात्री को ही टिकट मिलेगा। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static