प्रॉपर्टी डीलर पर फायरिंग, पीड़ित बोला-1 करोड़ की फिरौती नहीं देने के लिए किया हमला
punjabkesari.in Saturday, Jul 02, 2022 - 01:32 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : रोहतक जिले के रामराज नगर में प्रॉपर्टी डीलर पर अंधाधुंध फायरिंग किए जाने का मामला सामने आया है। फायरिंग की यह वारदात कल देर शाम की है जब प्रॉपर्टी डीलर अपनी कार में घर आ रहा था। इस अंधाधुंध फायरिंग में प्रॉपर्टी डीलर बाल-बाल बच गया। फायरिंग करने के बाद दोनों बदमाश वहां से निकलने में कामयाब हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
प्रॉपर्टी डीलर का आरोप है महीना पहले दिनेश उर्फ गोगी बदमाश ने एक करोड़ की फिरौती देने की मांग थी। पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
वहीं जांच अधिकारी सुनील कुमार एएसआई ने बताया कि हमें देर शाम को सूचना मिली थी कि राम राजनगर में जयपाल पांचाल के नाम के प्रॉपर्टी डीलर पर फायरिंग हुई। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू दी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)