होली पर हुए हमले पर कार्रवाई न होने पर दलित समाज ने किया प्रदर्शन, पुलिस पर लगाए ये आरोप

punjabkesari.in Monday, Mar 24, 2025 - 01:49 PM (IST)

इंद्री (मेन पाल): इंद्री के गांव खेड़ा में होली उत्सव की शाम को दलित समाज के लोगों पर गांव के कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया था। इस हमले में दलित समाज के कई लोग घायल हुए थे। लोगों ने हमले की शिकायत पर इंद्री पुलिस को दी गई, लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की थी। इसको लेकर दलित समाज के लोगों में पुलिस के प्रति रोष पनप रहा है। 

पुलिस प्रसाशन के खिलाफ की नारेबाजी

इस मामले को लेकर दलित समाज के लोगों ने सोमवार को इंद्री के डीएसपी कार्यलय पहुंचे और आरोपियों पर कार्रवाई न होने को लेकर दलित समाज के लोगों ने पुलिस प्रसाशन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। दलित समाज के लोगों का कहना है कि जल्द पुलिस ने आरोपियों को गिफ्तार नहीं किया तो दलित समाज के लोगों बड़ा फैसला लेने पर मजबूर हो जाएंगे।

सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगाः एसआई 

इस मामले को लेकर एसआई बलजीत सिंह ने बताया कि  पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है। पीड़ित पक्ष की एक महिला के 164 के बयान भी करवा दिए हैं और कुछ पीड़ितों के कागजात लेने बाकी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही हे। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static