इनेलो और जेजेपी नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन

punjabkesari.in Friday, Jul 19, 2019 - 09:17 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज): आज रोहतक के बीजेपी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला और राज्य सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर के नेतृत्व में इनेलो और जेजेपी छोड़कर आए नेता महंत सतीश दास ओर सौरभ फरमाना को बीजेपी में शामिल करवाया गया। महेंद्र सतीश दास 2014 में इनेलो की टिकट पर महम से चुनाव भी लड़ चुके हैं। सौरव फरवाना भी एक अन्य पार्टी से चुनाव लड़ चुके हैं। दोनों ही नेताओं ने आज बीजेपी का दामन थामा है। 

वहीं इनेलो के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा और विधायक रामपाल माजरा के बीजेपी में शामिल होने के बयानों पर प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने विराम लगाते हुए कहा कि इस तरह की चर्चाएं जरूर हैं लेकिन फिलहाल बीजेपी में शामिल होने कोई विचार नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static