इनेलो ने जारी किया अजय चौटाला के निष्कासन का पत्र
punjabkesari.in Thursday, Nov 15, 2018 - 06:43 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): अजय चौटाला को पार्टी से निकालने के बाद अब इनेलो ने उनका निष्कासन पत्र भी जारी कर दिया है। जिसपर बाकायदा पार्टी सुप्रीमों ओमप्रकाश चौटाला जी के साइन है। वहीं इस बारे में दिग्विजय चौटाला ने कहा कि यह साईन सही नहीं है। इसकी जांच कराई जाएगी। क्योंकि उनके व दुष्यन्त के पत्र पर भी जो साईन है उनमें फर्क है।