बड़ी खबर: ऐलनाबाद उपचुनाव में अभय चौटाला ही होंगे इनेलो के प्रत्याशी

punjabkesari.in Sunday, Oct 03, 2021 - 04:13 PM (IST)

सिरसा (सतनाम): ऐलनाबाद उपचुनाव के लिए इंडियन नेशनल लोकदल ने आज प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया। इनेलो के प्रत्याशी और कोई नहीं बल्कि अभय सिंह चौटाला होंगे, जिन्होंने इसी साल जनवरी 27 को तीन कृषि कानूनों को लेकर हरियाणा विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था। उनके इस्तीफे देने के बाद ही ऐलनाबाद विधानसभा सीट खाली पड़ी थी।

PunjabKesari, haryana
 

कुछ दिन पहले ही चुनाव आयोग ने ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तिथि की घोषणा की थी। इस घोषणा के मुताबिक 8 अक्टूबर तक विधायक पद चुनाव के लिए नॉमिनेशन फाइल किया जा सकेगा और 13 तक नाम वापस लिया जा सकेगा। इसके बाद 30 अक्टूबर को चुनाव होंगे और 2 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। चुनाव की तिथि की घोषणा के बाद राजनीतिक दलों में भी हलचल तेज हो गई। 

PunjabKesari, haryana

प्रत्याशी के नाम की घोषणा को लेकर आज इनेलो ने प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के बाद चौपटा गांव महापंचायत का आयोजन किया जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला और प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी सहित अन्य नेता मौजूद रहे। इस महांपचायत में लोगों से राय मशविरा करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया। नाम नया नहीं था, नाम वही था जो 2019 के विधानसभा चुनाव में था यानि अभय चौटाला। अभय चौटाला ही ऐलनाबाद उपचुनाव में इंडियन नेशनल लोक दल पार्टी के उम्मीदवार होंगे। 
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Related News

static