बदलेगी हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख ?, भाजपा के बाद इनेलो ने भी चुनाव आयोग को लिखा पत्र
punjabkesari.in Saturday, Aug 24, 2024 - 08:19 PM (IST)
चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा विधानसभा चनाव की तारीख बदल सकती है। इसकी संभावनाएं बढ़ती दिख रहीं है। क्योंकि भाजपा के बाद अब इनेलो ने भी केंद्रीय चुनाव आयोग को पत्र लिख चुनाव आगे बढ़ाने की मांग की है। इनेलो महासचिव अभय चौटाला ने राजपत्रित छुट्टियों के चलते कम मतदान होने की आशंका व्यक्त की है।
चुनाव आयोग को लिखे पक्ष में इनेलो महासचिव ने लिखा कि आमतौर पर लोग लंबे सप्ताहांत पर छुट्टियों पर जाते हैं। इसलिए यह निश्चित रूप से मतदान को प्रभावित करेगा और मतदान प्रतिशत में 15 से 20 प्रतिशत की कमी होने की संभावना है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)