गाड़ी पीछे करने को लेकर इनोवा सवार महिला व पुरुष ने की रोडवेज चालक की पिटाई, मौके पर पहुंची पुलिस
punjabkesari.in Friday, Jul 28, 2023 - 02:04 PM (IST)

रादौर (कुलदीप सैनी) : यमुनानगर जिले के पक्का घाट के पास आज उस समय हंगामा हो गया जब रोडवेज के ड्राइवर द्वारा एक इनोवा चालक को गाड़ी पीछे करने के लिए बोला गया। आरोप है कि कार में सवार महिला व पुरुष ने रोडवेज ड्राइवर के साथ न केवल गाली-गलौच की, बल्कि उसके साथ मारपीट भी की। उसके बाद साथी ड्राइवर की पिटाई पर भड़के अन्य रोडवज ड्राइवर भी बसें जाम कर मौके पर जमा हो गए। जिसके बाद पुलिस मौके पर पंहुची और रोडवज कर्मचारियों को समझाकर यातायात सुचारु किया।
वहीं बस ड्राइवर गांव जुब्बल निवासी जतिन ने बताया कि वह रोडवेज में किलोमीटर स्कीम के तहत बस ड्राइवर है। आज वह यमुनानगर से दिल्ली के लिए सवारियां लेकर चला था, जैसे ही वह रादौर पश्चिमी यमुना नहर के पक्का घाट के पास पंहुचा, तो सामने मोड़ होने के कारण उसकी गाड़ी के सामने एक इनोवा कार आ गई, जिसे उन्होंने पीछे करने के लिए बोला, तो कार में सवार महिला व पुरुष ने उसके साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट भी की। उसके बाद दोनों अपनी इनोवा कार लेकर मौके से भाग गए। फिलहाल रोडवेज ड्राइवर द्वारा इस संबंध में शिकायत दी जा रही है। वहीं पुलिस शिकायत के आधार पर मामले में कार्यवाही किए जाने की बात कह रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)