बीरेंद्र सिंह हताश-निराश, बयानबाजी के बजाय चुनावी अखाड़े में करें दो-दो हाथ: दिग्विजय चौटाला

punjabkesari.in Thursday, Mar 30, 2023 - 10:31 AM (IST)

हिसार (विनोद सैनी) : जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने भाजपा नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि चुनाव राजनीतिक अखाड़ा होता है और उन्हें बयानबाजी के बजाय चुनाव में दो-दो हाथ करके देख लेना चाहिए ताकि किसी प्रकार का कोई संकोच न रहे। 


बीरेंद्र सिंह हताश- निराश हैं- दिग्विजय चौटाला 

दिग्विजय ने कहा कि दुष्यंत चौटाला जननायक चौधरी देवीलाल के अक्स हैं और आज बीरेंद्र सिंह चौ. देवीलाल के अक्स से पूर्णत: हार चुके है। उन्होंने कहा कि बीरेंद्र सिंह और उनका परिवार न ही चुनाव में और न ही जनहित के कार्यों में दुष्यंत चौटाला का मुकाबला कर सकते है। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि इतने वरिष्ठ नेता होने के बावजूद वह इतनी कमजोर बात करके ये दर्शा रहे है कि दुष्यंत चौटाला जैसे नौजवान के सामने वह हताश हैं, निराश हैं, मजबूर हैं। 


2024 में  हरियाणा में युवा सरकार बनाई जाए

उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला के सामने बीरेंद्र सिंह कॉम्पिटेटिव तौर पर मुकाबला नहीं कर पा रहे है इसलिए अपनी पार्टी की लीडरशिप को सलाह दे रहे है। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि गठबंधन को लेकर बीरेंद्र व उनके परिवार के बयानों से जाहिर होता है कि उनके लिए पार्टी से ऊपर उनका निजी राजनीतिक स्वार्थ है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि इस बार हरियाणा में युवा सरकार बनाई जाए। इसके लिए साल 2024 में प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को विधायक बनाकर चंडीगढ़ विधानसभा पहुंचाया जाएगा। दिग्विजय ने कहा कि चुनावी गियर लग चुका है और आने वाले एक साल में जनहित के मुद्दों के साथ जनता के बीच जाया जाएगा।


विद्यार्थियों के लिए छात्र संघ चुनाव की बहाली को बताया अहम

वहीं हिसार स्थित जाट धर्मशाला में इनसो द्वारा आयोजित छात्र संवाद कार्यक्रम को भी जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने संबोधित किया और विद्यार्थियों के लिए छात्र संघ चुनाव की बहाली को अहम बताया। उन्होंने कहा कि कोरोना के बाद अब सरकार को छात्र लोकतंत्र की बहाली करनी चाहिए क्योंकि आने वाले समय में देश व प्रदेश को अच्छा नेतृत्व देने के लिए छात्र संघ चुनाव बेहद जरूरी हैं। दिग्विजय ने कहा कि छात्र संघ चुनाव ही साधारण परिवार के छात्रों के लिए मुख्यधारा की राजनीति में अपनी जगह बनाने का एक जरिया है। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि छात्र संघ चुनाव बहाली के मुद्दे को इनसो पुरजोर तरीके से उठाएगी और चुनाव बहाली के लिए कोई भी संघर्ष करने से पीछे नहीं हटेगी। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static