घरौंडा में महापुरुषों का अपमान, हाईवे पर बनी पेंटिंग पर जमी घास, नगर पालिका का भी नहीं ध्यान

punjabkesari.in Friday, Nov 25, 2022 - 06:08 PM (IST)

घरौंडा(विवेक): करनाल जिले में जीटी रोड पर घरौंडा में ओवरब्रिज की दीवारों पर बनी महापुरुषों और स्वतंत्रता सेनानियों की वाल पेंटिंग प्रशासन की अनदेखी का शिकार हो रही हैं। पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय एपीजे अब्दुल कलाम और देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के चित्रों को कांग्रेस घास ने ढक लिया है। बाबा साहब भीम राव अंबेडकर, महात्मा गांधी जैसे महापुरुषों और बेटी बचाओ-बेटी पढाओ की घरौंडा ब्रांड एंबेसडर व पैरा स्विमर गोल्ड मेडलिस्ट आयुषी ठकराल की वाल पेंटिंग पर भी पोस्टर चस्पा कर शहर की सुंदरता को ग्रहण लगाने के साथ-साथ इन हस्तियों का अपमान भी किया जा रहा है। हालांकि नगरपालिका ने वाल पेंटिंग पर पोस्टर चस्पाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी का संदेश देने के लिए ओवरब्रिज की दीवारों पर चेतावनी भरा संदेश भी लिखे हुए हैं।

 

PunjabKesari

 

महापुरुषों के अपमान को लेकर नगर पालिका का भी नहीं ध्यान

 

नगरपालिका ने एनएचएआई से एनओसी लेकर ओवरब्रिज की दीवारों और पिल्लरों पर तरह-तरह की पेंटिंग बनाकर शहर की सुंदरता बढ़ाने का दावा किया था। नगरपालिका ने पेंटिंग पर लाखों रूपए खर्च किए। इसके पीछे उद्देश्य यह था कि लोग महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा ले सकें। स्वच्छता व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे स्लोगन से लोग जागरूक हो सकें। फायर ब्रिगेड के सामने स्वतंत्रता सेनानी, सरकारी स्कूल के सामने पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय एपीजे अब्दुल कलाम आजाद जैसी शख्सियतों के साथ-साथ जागरूकता संदेश कांग्रेस घास से ढके हुए हैं। नई अनाज मंडी के सामने ओवरब्रिज के पिल्लरों पर बाबा साहेब, महात्मा गांधी व घरौंडा की शान आयुषी ठकराल की पेंटिंग पर पोस्टर चिपके हुए हैं। पोस्टरों से पेंटिंग ढक चुकी है, लेकिन इन पेंटिंगों को अपमान से बचाने के लिए शायद न तो नगरपालिका ध्यान दे पा रही है और न ही अब तक कोई सामाजिक संस्था आगे आई है।

 

PunjabKesari

 

पोस्टर लगाने वालों को नोटिस देने की कही बात


ओवरब्रिज वाल पेंटिंग पर उगी घास व चिपकाए गए पोस्टरों के संदर्भ में नगर पालिका के सचिव रवि प्रकाश शर्मा ने कहा कि वाल पेंटिंग की घास की सफाई का जिम्मा हाईवे अथॉरिटी का है। इसके बारे में हाईवे अथॉरिटी से बात की जाएगी। वहीं पोस्टर चिपकाने वालों पर कार्रवाई करने के ऐसे लोगों को पहले भी नोटिस दिए गए थे और अब दोबारा नोटिस दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जहां पोस्टर लगे हैं, उन्हें जल्द ही साफ करवाया जाएगा। पोस्टर पर जिसका नाम या नंबर होगा, उसके खिलाफ भी नोटिस जारी कर कार्रवाई की जाएगी।  

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

static