आज शुरू होगा अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव, राज्यपाल करेंगे शिल्प व सरस मेले का शुभारंभ

punjabkesari.in Thursday, Dec 07, 2023 - 11:34 AM (IST)

कुरुक्षेत्र :अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के सरस और शिल्प मेले का आगाज आज वीरवार को होगा, जिसमें शिल्प और सरस मेले का शुभारंभ राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय 12 बजे के करीब करेंगे। इसके साथ ही राज्यपाल सात से 24 दिसंबर तक चलने वाले मीडिया सेंटर का भी उद्घाटन करेंगे। इस शिल्प और सरस मेले में 24 राज्यों से आए लगभग 250 से ज्यादा शिल्पकारों ने अपनी शिल्पकला को सजाना शुरू कर दिया है।

 महोत्सव में हरियाणा के लोकनृत्य, शिल्प, लघुउद्योग, खानपान इत्यादि से संबंधित हरियाणा पवेलियन लगेगा, जिससे महोत्सव में आने वाले पर्यटक एवं तीर्थयात्री हरियाणा की संस्कृति से रूबरू हो सकेंगे। हरियाणा के विकास एवं उन्नति विषयक प्रदर्शनियां भी विभिन्न विभागों द्वारा लगाई जा रही हैं, जिससे लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं और क्षेत्र विशेष में हुए विकास की जानकारी मिलेगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static