अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी को आज भी सरकार से आस, राशि और नौकरी मिलने की उम्मीद

punjabkesari.in Wednesday, Sep 11, 2019 - 06:22 PM (IST)

यमुनानगर (सुमित): मॉरीशस में अंतरराष्ट्रीय मैराथन में गोल्ड जीत चुके यमुनानगर के छछरौली एरिया के नवाज़पुर गांव के खिलाड़ी अनिल को आज भी सरकार की और से मदद का इंतज़ार है।एथलीट अनिल का कहना है कि वो राज्य स्तर राष्ट्रीय स्तर और अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन कर चुके है लेकिन आज तक उनकी तरफ ध्यान नही दिया गया।एक तरफ सरकार फिट इंडिया मूवमेंट चला रही है लेकिन खिलाड़ियों की तरफ ध्यान नही दिया जा रहा ।अनिल ने कहा कि वो स्वास्थ्य मंत्री को भी कई बार पत्र लिख चुके है वही हरियाणा विधानसभा स्पीकर ने अपने स्तर पर इनकी मदद की थी। लेकिन आज भी मुझे इंतज़ार है कि सरकार मेरी मदद करे और खेल पॉलिसी के अनुसार जो राशि दी जानी चाहिए वो भी मिले और नोकरी भी दी जाए।

मैंने स्टेट नेशनल और इंटरनेशनल खेला है। स्टेट में मेडल आया है नेशनल में अभी मॉडल आया है और इंटरनेशनल में मेरा गोल्ड मेडल है। मैं अभी कुछ भी नहीं कर रहा हूं इंतजार कर रहा हूं कि सरकार क्या सोचती है हमारे लिए।उन्होने खेल पॉलिसी पर सवाल उठाते कहा कि  राज्य स्तरीय खिलाड़ियों के लिए जो खेल नीति बनाई गई थी उसके तहक हमारे स्टेट के अंदर एक धनराशि भी रखी गई थी लेकिन अब  मुख्यमंत्री खट्टर जी ने इस पॉलिसी को चेंज कर दिया । मैं तो यही मांग करता हूं स्टेट से और मौजूदा सरकार से कि जो खिलाड़ी धनराशि से वंचित रह गए हैं और नौकरी से वंचित रह गए हैं उनको उनकी उपलब्धि के अनुसार ही नौकरी दी जाए ।ताकि वह देश के लिए अच्छा काम कर सकें वहीं अगर बात करें जैसे अगर लड़के को प्रॉपर डाइट नहीं मिलेगी धनराशि नहीं मिलेगी वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static