14 से 16 फरवरी तक आयोजित होगा अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव, उद्गम स्थल पर होगा उद्घाटन

punjabkesari.in Saturday, Feb 06, 2021 - 05:15 PM (IST)

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता): अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव 14 से 16 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। महोत्सव का उद्घाटन व प्रथम दिन के कार्यक्रम सरस्वती उद्गम स्थल आदिबद्री में होंगे और 15 व 16 फरवरी को कुरूक्षेत्र में भी कार्यक्रम होंगे।

यमुनानगर की अतिरिक्त उपायुक्त रणजीत कौर ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव- 2021 का आयोजन 14 से 16 फरवरी तक किया जाएगा। इस महोत्सव का उद्घाटन 14 फरवरी को प्रात: 11 बजे सरस्वती उद्गम स्थल आदिबद्री में 21 कुंडियां हवन यज्ञ और मंत्रोच्चारण के साथ होगा। उन्होंने बताया कि 15 का कार्यक्रम कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरूक्षेत्र में तथा 16 फरवरी का कार्यक्रम सरस्वती तीर्थ पिहोवा में आयोजित किया जाएगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Related News

static