नूंह में धारा-144 के बाद इंटरनेट सेवा भी बंद, मामन की गिरफ्तारी के बाद आदेश जारी
punjabkesari.in Friday, Sep 15, 2023 - 12:01 PM (IST)

नूंह: जिले में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक मामन खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं इस मामले में कानून व्यवस्था के मद्देनजर नूंह में धारा 144 लगा दी गई है। इसके अलावा इंटनेट सेवा भी बंद कर दी गई है। यह इंटनेट सेवा शनिवार 16 तारीख तक बंद रहेगी। वहीं जुम्मे की नमाज घर पर अदा करने के आदेश दिए गए है। नूंह होडल चौक पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
बता दें कि हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को हिंसा हुई थी। पुलिस ने हिंसा फैलाने के आरोप में देर रात कांग्रेस विधायक मामन खान को गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी सतीश कुमार ने बताया कि खान को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में उनसे पूछताछ की जा रही है। खान को आज अदालत में पेश किया जाएगा। जिसको लेकर पलवल टी पॉइंट पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। किसी को भी कोर्ट परिसर वाले रास्ते पर नहीं जाने दिया जा रहा है। 1 किलोमीटर दूर पहले ही सभी को रोका जा रहा है, हर आने जाने वाले व्यक्ति की तलाशी ली जा रही है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)