नूंह में एक बार फिर बंद की गई इंटरनेट सेवा
punjabkesari.in Saturday, Aug 26, 2023 - 08:51 PM (IST)

तावडू, (ब्यूरो): शनिवार 12 बजे से 28 अगस्त की रात्रि के 12 बजे तक पुन: बंद कर दी गईं इंटरनेट सेवाएं। विदित हो कि विश्वहिन्दु परिषद द्वारा 28 अगस्त को पुन: ब्रज मंडल यात्रा निकालने की घोषणा की गई थी।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
जब कि जिला नूंह प्रशासन की ओर से यात्रा निकालने की अनुमति प्रदान नहीं की गई थी। जिसके चलते जिला उपायुक्त ने तनाव को देखते हुए गृह विभाग को पत्र लिख कर नूंह इंटरनेट सेवा व मैसेज आदान प्रदान बंद करने की मांग की थी। जिस के चलते हरियाणा के गृह सचिव द्वारा 26 अगस्त से 28 अगस्त तक इंटरनेट सेवा बंद करने के आदेश पारित किये हैं। वहीं सूचना के आधार पर विश्व हिन्दु परिषद ने दावा जताया है कि हमारी अधूरी रही ब्रज मंडल यात्रा को हर कीमत पर पूरा किया जाएगा। इतना ही नहीं यह यात्रा अब मेवात की न होकर समूचे हिन्दुस्तान के व्यक्ति इस यात्रा में हिस्सा लेंगे। एक साध्वी ने तो यहां तक कहा कि मैनटेन करना प्रशासन का कार्य है यात्रा तो पूरी होगी ही।