Haryana Top10: नूंह और गुरुग्राम सहित 4 जिलों में 5 अगस्त तक इंटरनेट सस्पेंड, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Thursday, Aug 03, 2023 - 06:03 AM (IST)

रोहतक में गुरुवार को आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा नूंह जिले (मेवात) में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान भड़की हिंसा पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। ये प्रेस वार्ता सुबह 11:30 बजे आम आदमी पार्टी के जोनल कार्यालयल सोनीपत रोड रोहतक में आयोजित की जाएगी। 

 

मेवात हिंसाः नूंह और गुरुग्राम सहित 4 जिलों में 5 अगस्त तक इंटरनेट सस्पेंड

 हरियाणा के नूंह जिले में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान भड़की हिंसा की आंच कई अन्य जिलों में भी देखने को मिली। हरियाणा सरकार के गृह मंत्रालय की तरफ से कानून व्यवस्था के मद्देनजर पलवल, गुरुग्राम, फरीदाबाद और नूंह में इंटरनेट सेवा 5 अगस्त रात 12 बजे तक सस्पेंड कर दी गई है। वहीं बता दें कि गुरुग्राम के सोहना, मनेसर और पटौदी में ही इंटरनेट बंद किया गया है।

तिरंगा यात्रा के जरिए प्रदेश की सभी विधानसभाओं में भाजपा देगी दस्तक, लोस चुनाव को लेकर हम तैयार: ओपी धनखड़

भाजपा अगले वर्ष होने वाले संसदीय एवं विधानसभा चुनावों को लेकर पूरी तरह से सक्रिय हो गई है। पार्टी की ओर से प्रदेश के सभी 10 लोकसभा क्षेत्रों में गौरवशाली भारत रैलियां करने के बाद अब प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। इन यात्राओं को लेकर पार्टी की ओर से सभी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। 7 अगस्त से 15 अगस्त तक चलने वाली तिरंगा यात्रा की जिम्मेदारी पार्टी के अलग-अलग मोर्चों को सौंपी गई हैं।

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने पीएम मोदी को एम्स के शिलान्यास का दिया न्यौता, रेवाड़ी में बनेगा देश का 22वां एम्स

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बुधवार को संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर रेवाड़ी आने का न्योता दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री रेवाड़ी आकर देश के 22वें एम्स का शिलान्यास करने सहित ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो, द्वारका एक्सप्रेस-वे सहित अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास करने का निमंत्रण दिया है। 

IRB बटालियन की नूंह में होगी स्थायी तैनाती, पुलिस इंफोर्समेंट ब्यूरो को सौंपी जाएगी गौ रक्षा की जिम्मेदारी: मुख्यमंत्री

 हरियाणा के नूंह में धार्मिक यात्रा के दौरान भड़की हिंसा को लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री ने प्रेस कांफ्रेस की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि  किसी भी कीमत पर प्रदेश की शांति और सांप्रदायिक सौहार्द को बिगड़ने नहीं दूंगा। नूंह की घटना के हर एक अपराधी को कानून के माध्यम से उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने दोनों पक्षों से शांति की अपील की है।

नूंह हिंसा को लेकर सीएम खट्टर ने की प्रेस वार्ता, कहा- हिंसा में हुए नुकसान की उपद्रवियों से की जाएगी वसूली

हरियाणा के नूंह जिले में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान भड़की हिंसा के बाद से ही आसपास के कई अन्य जिले हाई अलर्ट पर हैं। नूंह हिंसा के बाद गुरुग्राम में भी हिंसा भड़क गई, हलाकि इस स्थिति कंट्रोल में बताई जा रही है। नूंह हिंसा को लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा किे किसी को बख्शा नहीं जाएगा। उपद्रवियों की पहचान कर उनसे नुकसान की वसूली की जाएगी।

नूंह मामले में सिरसा जिला प्रशासन अलर्ट, अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने के दिए निर्देश​​​​​​​

नूंह मामले को लेकर अब सिरसा जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। प्रशासन ने शांति बनाने के निर्देश दिए है। सिरसा के डीसी पार्थ गुप्ता ने सभी एसडीएम को अपने हलके में शांति कमेटी बनाने के निर्देश जारी किए है। डीसी ने बताया कि इस मामले को लेकर प्रधान सचिव विजयेंद्र कुमार ने पुलिस और गुप्तचर विभाग की मीटिंग भी ली है। 

बंद पड़ी केमिकल फैक्ट्री से गैस रिसाव के बाद ग्रामीणों में मचा हड़कंप, मौके पर पहुंचा प्रशासन

रादौर के गांव बापौली में करीब एक साल से बंद पड़ी मुरलीधर कैमिकल फैक्ट्री में गैस रिसाव होने से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना प्रशासन को दी गई। इस दौरान फायर बिग्रेड की गाड़ियां भी मौके पर मौजूद रही। मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने पूरे मामले की जानकारी जुटाई और बाद में मिट्टी व रेत की सहायता से लीकेज को बंद किया।  

प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था, इस्तीफा दें मुख्यमंत्री और गृहमंत्री: अनुराग ढांडा

 आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने बुधवार को नूंह हिंसा को लेकर खट्टर सरकार को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने सवाल खड़े करते हुए कहा कि नूंह की घटना से क्या पूरे हरियाणा को धार्मिक दंगों में झोंकने की साजिश रची गई? उन्होंने इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री खट्टर और गृह मंत्री अनिल विज से इस्तीफे की मांग की। 

हरियाणा नूंह हिंसा पर SC के सख्त आदेश-न हिंसा हो और न दे कोई हेट स्पीच...केंद्र सरकार रखे कड़ी नजर​​​​​​​

हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को दिशा-निर्देश जारी किए हैं कि सरकार यह सुनिश्चित करे कि दिल्ली-एनसीआर में कोई घृणा भाषण न दिया जाए या कोई हिंसा न हो। साथ ही कोर्ट ने संवदेनशील इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात करने तथा सीसीटीवी कैमरे लगाने का आदेश दिया। कोर्ट ने केंद्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा सरकार को नोटिस भी जारी किया है।

रात को खाना खाकर सोए थे भाई-बहन, पहले उल्टी-सिरदर्द हुआ शुरू हो गई, फिर हो गई मौत

​​​​​​​कुरुक्षेत्र के इन्धबड़ी गांव में भाई-बहन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दोनों की रात 2:00 बजे के करीब तबीयत खराब होने पर एलएनजेपी हॉस्पिटल मे ले जाया गया, जहां पर इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना डॉक्टर की टीम के द्वारा पुलिस को दी गई।

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

​​​​​​​

 

​​​​​​​

 

​​​​​​​

​​​​​​​


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static