हरियाणा के गैंगस्टर के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया रेड कॉर्नर नोटिस, जानें कौन है योगेश कादयान?
punjabkesari.in Friday, Oct 27, 2023 - 03:36 PM (IST)

झज्जर : हरियाणा के 19 साल के गैंगस्टर योगेश कादियान के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है। योगेश कादियान झज्जर का रहने वाला है। वह कुछ महीने पहले ही फर्जी पासपोर्ट के जरिए यूएसए (USA) भाग गया था। योगेश शार्प शूटर है और मॉडर्न हथियार चलाने में एक्सपर्ट है।
बताया जा रहा है कि योगेश कादियान दिल्ली के दाऊद के नाम से मशहूर नीरज बवाना के करीबी गैंगस्टर हिमांशु भाऊ का करीबी है। ये सब लॉरेंस बिश्नोई गैंग के विरोधी बंबीहा गैंग के सिंडिकेट से जुड़े हुए हैं।
सुरक्षा एजेंसियों को पता चला कि अमेरिका में पहले से छुपे बैठे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के साथ ही योगेश कादियान भी रह रहा है। इसकी भनक लगते ही इंटरपोल ने उसका रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है। इससे पहले उसके आका हिमांशु उर्फ भाऊ का भी इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर चुका है। भाऊ रोहतक जिले के गांव रिटोली का रहने वाला है। उस पर दिल्ली-एनसीआर में हत्या, हत्या का प्रयास, जबरन उगाही जैसे संगीन मामले दर्ज है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)