Punjab Kesari ने राई विधानसभा में वोट काटने के दावों की पड़ताल, जानिए क्या निकला सच?
punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 02:23 PM (IST)
सोनीपत (सन्नी मलिक) : 5 नवंबर को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को हरियाणा में विधानसभा चुनावों में गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए एक बार भी घेरने की कोशिश की। उन्होंने लाखों वोट काटने और फर्जी वोट बनाने का दावा किया और हरियाणा में बीजेपी सरकार बनवाने में चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगा डाले। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में एक एक पते पर कई कई फर्जी वोट बनाने के साथ साथ वोट काटे गए। क्या है राई विधानसभा में राहुल गांधी के दावों की सच्चाई देखिए इस रिपोर्ट में...
राहुल गांधी लगातार फर्जी वोट और वोट चोरी को लेकर लगातार सरकार पर जबरदस्त हमले बोल रहे हैं। कल उन्होंने हरियाणा विधानसभा चुनाव में धांधली के आरोप लगाए तो राहुल गांधी ने हरियाणा की राई विधानसभा सीट पर फर्जी वोट बनाने के एक और दावे को जांचने के लिए हमारी टीम गांव अकबरपुर बरोटा पहुंची, यहां की रहने वाली एक विमला पत्नी रमेश के मतदाता पहचान पत्र को लेकर राहुल गांधी ने जो दावा किया था कि विमला पत्नी रमेश के मतदाता पहचान पत्र में बस विमला और रमेश का नाम ठीक है। बाकी फोटो से लेकर सीरियल नंबर तक सब फर्जी है।
इस दावे पर उसके बेटे सुनील ने बताया कि उनकी मां के मतदाता पहचान पत्र और राहुल गांधी के द्वारा दिखाए पहचान में केवल उसकी मां और उसके पिता का नाम एक समान है। राहुल गांधी की ओर से जारी किए गए मतदाता पहचान पत्र में सीरियल नंबर और फोटो दोनों मेरी मां के पहचान पत्र से नहीं मिलते है। केंद्र सरकार को इस मामले की गंभीरता से जांच करवानी चाहिए, हमें अब लगने लग गया फर्जी वोट बने है।