बिल्डर और रेरा के खिलाफ निवेशकों का फूटा गुस्सा
punjabkesari.in Sunday, Nov 20, 2022 - 07:52 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): निवेश के 15 साल बाद भी लैट न मिलने से खफा आईएलडी बिल्डर के खिलाफ निवेशकों ने जमकर प्रदर्शन किया। निवेशकों ने हरियाणा रियल एस्टेट रेगुलेट्री अथोरिटी के खिलाफ भी नारेबाजी करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया। लोगों ने आरोप लगाया कि बिल्डरों की मनमानी पर रोक लगाने के लिए रेरा का गठन किया गया था, लेकिन रेरा की तरफ से निवेशकों को कोई राहत नहीं दी जा रही है। निवेशकों का आरोप है कि रेरा ने बिल्डर के साथ मिलीभगत कर ली है और जब भी रेरा कोर्ट में सुनवाई होती है तो बिल्डर को काफी छूट दी जाती है। उन्हें हर बार कोई न कोई बहाने से तारीख देकर वापस भेज दिया जाता है।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
बायर्स एसोसिएशन प्रधान राजन सोनी व निवेशक बग्गा ने बताया कि उन्होंने सेक्टर-37डी में स्थित आईएलडी प्रोजेक्ट में निवेश किया था। बिल्डर ने उनसे 95 प्रतिशत तक पेमेंट ले ली है, लेकिन उनके प्रोजेक्ट को पूरा नहीं किया। बिल्डर ने उनकी राशि को सोहना रोड स्थित कमर्शियल प्रोजेक्ट में निवेश कर दिया। अब उन्हें परेशान होना पड़ रहा है। वहीं निवेशक दिलीप का कहना है कि वह इस प्रोजेक्ट में लैट लेकर फंस गए हैं। वह लैट की किश्त भी भर रहे हैं और मकान का किराया भी। पिछले 14 साल से प्रोजेक्ट में जरा भी काम नहीं हुआ है। टावर का ढांचा भी खंडहर होता जा रहा है। वह बिल्डर से प्रोजेक्ट पूरा करने को कहते हैं तो वह टाल मटौल करने लगता है।
निवेशक अंजलि का कहना है कि प्रशासन से अपना दुखड़ा रोकर उन्होंने न्याय की गुहार लगाई थी। सोचा था कि प्रशासन के डंडे के सामने बिल्डर अपने प्रोजेक्ट को समय पर पूरा कर देगा, लेकिन प्रशासन से उन्हें कोई मदद नहीं मिली। रेरा के गठन के बाद उन्होंने अपनी गुहार लगाई, लेकिन रेरा की तरफ से भी कार्रवाई के नाम पर उन्हें परेशान किया जा रहा है। आरोप है कि रेरा के अधिकारी बिल्डर से मिल गए हैं। रेरा भी बिल्डर की संपत्ति का ब्यौरा निवेशकों से मांग रहा है। वहीं निवेशक राजेश का कहना है कि रविवार को गुस्साए निवेशकों ने बिल्डर की प्रोजेक्ट साइट पर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि बिल्डर की मनमानी पर जल्द ही लगाम न लगी तो वह रेरा कार्यालय और जिला उपायुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करेंगे।