अजीमगढ़ चौकी पर ग्रेनेड हमले में पुलिस का एक्शन, 2 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 08:15 PM (IST)

ब्यूरोः हरियाणा के कैथल के गांव अजीमगढ़ पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमले के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है। अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। 

इन लोगों पर दर्ज हुआ केस

इस मामले में चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर दलबीर सिंह की शिकायत पर गुहला थाने में दर्ज कराई है। इस मामले में पुलिस ने मन्नू अगवान व पचियागोपी नवासरिया के खिलाफ केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि इन लोगों ने ही सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर हमले की जिम्मेदारी ली थी।

6 अप्रैल को बब्बर खालसा के पेज से डाला था पोस्टर

बता दें कि 6 अप्रैल को बब्बर खालसा के पेज से एक पोस्टर वायरल हुई थी जिसमें यह कहा गया था कि उन्होंने कैथल पंजाब बॉर्डर अजीमगढ़ पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला किया है और उसकी जिम्मेदारी लेते हैं। पहले तो पुलिस ने किसी प्रकार के  हमले से साफ इनकार कर दिया था। परंतु पुलिस ने अपनी जांच जारी रखी अब दो लोगों पर विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज हुआ है जिन्होंने यह पोस्ट वायरल की थी और इस हमले की जिम्मेदारी ली।

मामले की चल रही जांच: DCP

विस्फोट मामले पर डीसीपी क्राइम सुशील प्रकाश ने बताया कि मामले की जांच चल रही है विस्फोटक अधिनियम के तहत 2 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ग्रेनेड हमला था या नहीं. परंतु आईडी विस्फोटक हो सकता है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static