Jind Crime: युवक ने स्कूटी देने से किया इनकार, दोस्तों ने गुस्से में कर दिया ये कांड

punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 02:00 PM (IST)

डेस्कः जींद के सफीदों में दोस्तों को स्कूटी देने से इन्कार करना एक युवक को भारी पड़ गया। स्कूटी के लिए मना करने पर 3 युवकों ने तेजधार हथियार से एक युवक के दोनों हाथ काट दिए। मामले में पुलिस ने तीनों नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

स्कूटी न देने पर किया हमला

पुलिस को दी शिकायत में  सफीदों में शिव कॉलोनी निवासी नरेंद्र ने पुलिस को बताया कि 6 अप्रैल की रात करीब 11:15 बजे जब वह पुरानी चुंगी के पास से स्कूटी से घर पर जा रहा था। तभी सफीदों निवासी भारत, कुणाल उर्फ बिट्टू और सागर ने रास्ता रोक लिया। उन्होंने उससे स्कूटी मांगी। मैंने स्कूटी देने से मना किया तो सागर ने तलवार से उसके सिर पर वार किया।

बचाव में उसने अपना हाथ सिर के ऊपर लिया तो तलवार उसके बाएं हाथ पर लगी और वह नीचे गिर गया। इसके बाद कुणाल उर्फ बिट्टू और भारत ने लोहे का पाइप उसके दाहिने हाथ पर मारा। नरेंद्र के दोनों हाथ कलाई के पास से कट गए।  आरोप है कि तीनों युवकों ने उसे जमीन पर गिराकर लातों से भी मारा और जान से मारने की धमकी दी। जब नरेंद्र ने शोर मचाया, तो लोगों को आता देखकर तीनों आरोपी फरार हो गए। इसके बाद घायल नरेंद्र को इलाज के लिए पानीपत के निजी अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है।

आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास जारीः थाना प्रभारी

इस मामले पर शहर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static