ADGP पूरण कुमार के निधन पर IPS एसोसिएशन ने जताया शोक, कहा- यह पुलिस सेवा के लिए बड़ी क्षति

punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 09:23 PM (IST)

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी) : आईपीएस ऑफिसर्स एसोसिएशन (हरियाणा कैडर) ने वरिष्ठ अधिकारी वाई. पूरण कुमार के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। एसोसिएशन ने इसे पुलिस सेवा के लिए अपूरणीय क्षति बताया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

एसोसिएशन के उपाध्यक्ष हरदीप सिंह दून, एडीजीपी (टेलीकॉम, हाईवेज़ एंड ट्रैफिक) के नेतृत्व में अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने दिवंगत अधिकारी की पत्नी अमनीत पी. कुमार, आईएएस से मुलाकात कर संवेदनाएं प्रकट कीं।

PunjabKesari

बैठक में सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी और दुख की इस घड़ी में परिवार को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। एसोसिएशन ने कहा कि पूरा पुलिस विभाग इस कठिन समय में परिवार के साथ खड़ा है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static