क्या BJP नेता के 1.1 करोड़ रुपए में छिपा है JE की मौत का रहस्य, आत्महत्या या हत्या पर उलझी गुत्थी

punjabkesari.in Saturday, Nov 05, 2022 - 10:13 AM (IST)

करनाल : करनाल जिले में पीडब्ल्यूडी विभाग के जेई दीपक की मौत हत्या है या आत्महत्या। पुलिस जांच में जुटी हुई है। शुक्रवार को इसी बात पर चर्चा होती रही। बताया जा रहा है कि गांव गगसीना से संदिग्ध हालात में लापता हुए पीडब्ल्यूडी विभाग के जेई दीपक का शव शुक्रवार को यानि कल चार दिन के बाद जैनी गांव के पास पश्चिमी यमुना नहर में मिला था। दीपक एक करोड़ 10 लाख रुपए कैश के भरा बैग लेकर चंडीगढ़ से करनाल आने के लिए निकला था। वहीं नहर के पास से मिली जेई की गाड़ी में न तो रुपयों से भरा बैग मिला था और न ही उनका कुछ पता लगा था। शुक्रवार शाम को जेई दीपक का शव मिलने के खबर गांव में आग की तरह फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भिजवाया।

dead body of je recovered from canal who went missing 4 days ago

रात 8 बजे एक दोस्त के साथ घर आने की कही थी बात
 

​​​​​​परिजनों के मुताबिक लोक निर्माण विभाग में कार्यरत दीपक सोमवार सुबह पंचकूला आफिस जाने की बात कहकर निकला था। शाम करीब 8 बजे उसने घर में फोन कर बताया था कि वह करनाल पहुंच गया है और थोड़ी ही देर में घर पहुंच जाएगा। दीपक ने बताया कि उसके साथ एक दोस्त भी है। इसलिए उसके लिए भी खाना बनाने के लिए कहा। 9 बजे तक दीपक घर नहीं आया तो परिजनों ने उसे फोन किया। तब उसका फोन बंद आ रहा था। उसके बाद से दीपक का कुछ पता नहीं लग पाया। हर जगह तलाश करने पर भी जेई का कोई सुराग नहीं होगा। देर रात को परिजनों ने मुनक थाने में दीपक की गुमशुदगी की शिकायत दी।

PunjabKesari

नहर के पास मिली थी शीशा टूटी हुई गाड़ी
परिजनों की शिकायत के आधार पर जांच कर रही पुलिस ने मंगलवार को दीपक की गाड़ी कैथल रोड पर स्थित एक नहर से बरामद होने की सूचना दी थी। जांच करने पर पता चला था कि दीपक की गाड़ी का एक शीशा भी टूटा हुआ था। वहीं मामले की चौथे दिन दीपक का शव नहर से बरामद किया गया है। इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों को पहले ही हिरासत में ले रखा है। 

PunjabKesari

एसपी गंगाराम पुनिया ने बताया कि मामले की जांच जारी है। यह पुख्ता तौर पर नहीं बोला जा सकता कि दीपक एक करोड़ दस लाख रुपए चंडीगढ़ से लेकर करनाल आ रहा था। जल्दी ही मामले को सुलझा लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static